WhatsApp Par Apni Location Kese Bheje | Apni Live Location WhatsApp Par Kese Bheje

WhatsApp Par Apni Location Kese Bheje | Apni Live Location WhatsApp Par
Kese Bheje

कभी कभी ऐसी जगहों पर हमें जाना होता है की वो जगह ना तो किसी को मालूम
होती है और न ही उसका एड्रेस ठीक से कोई बता पाता है तब ऐसी जगहों पर काम
आता है Whatsapp live loction 

व्हाट्सप्प लाइव लोकेशन क्या है ये आपको में आज के आर्टिकल में बताऊंगा कोई
अगर आपको बोले की मुझे तेरा लाइव लोकेशन भेज तो आप उसको अपना लोकेशन भेज सकते
है तो चलिए आपको बताते है
Whatsapp live Location कैसे भेजते है 

whastapp par apni live location send kare



 

Whatsapp Par  Live Location Kese Send kare ? 

1. सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प ओपन करके जिसको भी ये वहस्टाप्प लाइव लोकेशन
भेजना हो उसका चाट ओपन कर ले 
2. बाद में जहा से हम लोग फोटो सेंड करते है वहा पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा
location आपको उस लोकेशन पर क्लिक करना है जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते
है 
3. उसके बाद इसमें 3 ऑप्शन आते है

 1. Share live location 
 2. Send your current location 
 3. Near by place 

1. share live location –

 इस ऑप्शन में हम अपनी लाइव लोकेशन भेज  सकते है लेकिन  एक और
ऑप्शन मिलता है जिसमे हम टाइम ऐड करके लोकेशन भेज सकते है 15 मिनट,1 Hour ,8
Hour  और निचे कमेंट का भी ऑप्शन आता है जिसमे आप आगे को कुछ लिख कर भेज
सकते है आप जितना टाइम सेलेक्ट कर के भेजेंगे तब तक वो लोकेशन लाइव रहेगी उसमे
बाद वो  हट जाएगी
 
whastapp par live location kese send kare


2. Send your current location – 

इस ऑप्शन में आप अपना लोकेशन डायरेक्ट सेंड कर सकते है वो आपकी लोकेशन 100
मीटर के दायरे में रहेगी 

send live location



3. Near by place- 

इस ऑप्शन में आपको व्हाट्सप्प की की तर ही मैन मैन  जगहों के नाम दिए हुए
होते है उनमे से आपको कोई नाम चाहिए तो आप  भेज सकते है  नाम की
लोकेशन  भेजने  आपकी  न होकर के उस प्लेस की लोकेशन सेंड हो
जाएगी 

how to send live location on whatsapp



लोकेशन सेंड करने के बाद उसको ओपन करेंगे तो सिधा वो मैप में ही ओपन
होगी 
दूसरे लोगो केद्वारा भेजी गयी लोकेशन लोकेशन को देख कर आप उनकी लोकेशन पर
पहुंच सकते है 

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने पढ़ा की
whatsapp par live location kese send kare उम्मीद करता हु आपको ये लेख
पसंद आया होगा आपके सवाल हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे 
अगर अच्छा लगा हो तो इससे शेयर जरूर करे धन्यवाद  
 

Leave a Comment