What Is Fast Tag in Hindi | How to Approve For Fast Tags


FAST Tag क्या है WHAT IS FAST Tag?

fast tag kya hain, fast tag kaise banaye, what is fast tag

FAST Tag क्या है – 

दोस्तों आज जानेंगे की FAST Tag क्या है फ़ास्ट कैसे ख़रीदे और इसका उपयोग  कहा पर होता है और इसका रिचार्ज कैसे होता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हे FAST Tag क्या है TECH ACTIVE INFO के साथ 



भारत में टोल प्लाजा पर लम्बी लाइन और कॅश से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए NATIONAL HIGHWAY  AUTHORITY ने भारत में {ETC} ELECTRONIC TOLL COLLECTION  सिस्टम शुरू किया भारत ने इसकी शुरुआत सन 2014 में की थी इस स्कीम को अब धीरे धीरे पुरे भारत देश में लागु किया जा रहा जो हमें टोल पर बहुत देर तक लाइन लगा रहना पड़ता था वो लाइन अब बहुत कम होती जाएगी
 FAST Tag की सहायता से आप बहुत ही जल्दी जल्दी TOLL से निकल सकते हे अब आप सोच रहे होंगे की जल्दी कैसे निकल सकते है चलिए में आपको बताता हु 
 FAST Tag  की सहायता से आप टोल पर बिना रुके ही भुगतान करके निकल सकते है सिर्फ FAST Tag आपको अपनी कार या बस जो भी हे उसके आगे वाले कांच पर लगाना होता हे ये  FAST Tag आप PAYTM  के जरिये या किसी भी रजिस्टर बैंक के जरिये आप लगवा सकते है 
 FAST Tag  एक ऐसा उपकरण  जिससे अपने गाड़ी के कांच के आगे वाली साइड में लगाया जाता है जब भी टोल में लगे  SENSOR  के सामने अपनी गाड़ी लेके जाओगे तो वो SENSOR आपके  FAST Tag को स्कैन करके आपके ACCOUNT से अपने आप पैसे काट लेता है और आपको  मैसेज मिल जाता हैऔर आपको फिर रुकना नहीं पडेगा  इसकी अवधि 5 साल की होती हे बाद में आपको फिर से नया  FAST Tag लगाना पड़ेगा 
असल में इसमें रेडिओ फ्रीकवेंसी IDENTIFICATION (R F  I D ) लगे हुए होते है  इस कारन आपके गाड़ी का FAST Tag स्कैन हो जाता है 
For More Info : Click Here

FAST Tag के फायदे –

FAST Tag लगाने से सबसे बड़ा फायदा हमको ये होता हे की हमारा समय बच जाता है  अगर कही अर्जेंट जाना हे तो आप FAST Tag की मदद से जल्दी से टोल से निकलने को मिल जाता हे 
दूसरा बड़ा फायदा पर्यावरण को होता है गढ़ियो से निकले धुएं से जो नुकसान होता है पर्यावरण को वो बहुत काम हो जायेगा इससे पेट्रोल की बचत होती है 
और भविष्य में FAST Tag के और भी कही सरे फायदे सामने आएंगे 

FAST Tag से रिचार्ज कहा से और कैसे करे 

अब हम बात करेंगे की कोनसी बैंक से आप रिचार्ज करवा सकते है लगभग सभी बैंको से आप रिचार्ज करवा सकते है  इसमें PAYTM भी शामिल है इसमें आप काम से हम 100 रूपये का और जयादा से जयादा १ लाख रूपये तक का रिचार्ज करवा  अगर आप के KYC सभी पुरे हे तो ही 1 लाख का रिचार्ज करवा सकते है अगर पुरे KYC  नहीं हे तो आप 10 हजार तक का ही रिचार्ज करवा सकते है रिचार्ज आप  अपने क्रडिट और डेबिट कार्ड से कर सकते है आप इसे राष्ट्रीय राजमार्ग टोल की ओर से 22 सेलेक्ट बैंको के जरिये रिचार्ज करवा सकते है एके आलावा आप अमेज़न से भी कर सकते है
 FAST Tag का अपना अप्प भी है वह से भी आप रिचार्ज करवा सकते है और अपनी ID  भी एक्टिव करवा सकते है  टर्मिनल ऑफ़ ऑनलाइन से इसे खरीद सकते है  एक WALLET मिलता है उसमे आप रिचार्ज करवा सकते है आप बहुत साडी बैंको में जाकर  FAST Tag बना सकते है 

क्या क्या लगते है दस्तावेज –

तो अब हम बात करेंगे दस्तावेज की आपको एक फॉर्म के साथ में बताये होते दस्तावेज लगाने पड़ते हे 
  1. वाहन मालिक का एड्रेस पूर्फ और KYC 
  2. वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  3. वाहन का RC 
Website for approval : Click Here

इन बातो का रखे ध्यान 

आप 2 या उससे अधिक वाहनों के लिए एक FAST Tag उपयोग नहीं कर सकते आपको सभी के लिए अलग अलग FAST Tag लेना पड़ेगा 
अगर आप 10 किलोमीटर के अंदर के दायरे में रहते है और जहा पर टोल प्लाजा भी है तो आपको टोल नहीं देना है  FAST Tag उपयोग करने वालो के लिए ये अच्छी बात बात है लेकिन इसके लिए आपको अपने कुछ और दस्तावेज  जैसे अपने एड्रेस प्रूफ और टोल प्लाजा का स्थान बताना पड़ता है अपने नजदीकी POS  को ये अवगत कारन पड़ता है जैसे ये सुनिशित हो जाएग की आप 10 किलोमीटर के दायरे में है तो आप को दिए FAST Tag  में आप ये छूट पा सकते है
अभी नए ख़रीदे जाने वाहनों में तो FAST Tag लगने का प्रावधान भी बना है  तो आपको नई  को FAST Tag लगाना ही पड़ेगा पुराने वाहन के  पेटम के जरिये FAST Tag लगवा सकते है 
तो दोस्तों देर न करे जल्दी ही FAST Tag लगवाए और लाइन से बचे उम्मीद करता हु दोस्तों आपको ये जानकारी पसंद आई होगी आपका कोई व्ही सवाल हो तो मुझे आप कमेंट में पूछ  सकते है में आपको रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूँगा धन्यवाद  

Leave a Comment